Coronavirus
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) की रफ्तार थम गई है। लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 15,077 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33,000 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 184 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस बात की जानकारी सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,077 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 184 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 57,46,892 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 95,028 हो गई है। राज्य में आज 33,000 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद महाराष्ट्र में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 53,95,370 हो गई है। राज्य में फिलहाल 2,53,367 एक्टिव केस हैं।

    गौरतलब है कि रविवार को राज्य में 18,600 मामले मिले थे और 402 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई थी। वहीं 22,532 लोग कोरोना से ठीक हुए थे।

    बात करें राजधानी मुंबई (Mumbai) की तो यहां पिछले 24 घंटे में 676 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 29 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं शहर में पिछले 24 घंटे में 5570 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। यहां आज 17,865 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। मुंबई में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,06,251 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,884 हो गई है। मुंबई में अभी तक कुल 6,66,796 लोग ठीक हो चुके हैं।

    गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है। हालांकि राज्य में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया गया है। नेकिन सरकार द्वारा नियमों में थोड़ी ढील मिलने वाली है। जिलों में कोरोना मामलों के आधार पर राहत और प्रतिबंध लागू रहने वाला है।