Sharpshooter involved in attack on Rakesh Roshan arrested

Loading

ठाणे: बॉलीवुड (Bollywood) निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) पर वर्ष 2000 में हुए हमले में कथित रूप से शामिल एक शातिर बदमाश एवं शार्पशूटर (Sharp Shooter) को पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में नहीं लौटने के करीब तीन महीने बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सुनील वी गायकवाड (52) को शुक्रवार रात नौ बजे कलवा के पारसिक सर्किल इलाके में पकड़ा गया। केंद्रीय अपराध इकाई के निरीक्षक अनिल होनराव ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली थी कि गायकवाड पारसिक सर्किल इलाके में आ रहा है। हमने जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया।”

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी के खिलाफ हत्या के 11 मामले और हत्या की कोशिश के सात मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला 2000 में बॉलीवुड निर्देशक राकेश रोशन की हत्या की कोशिश का है।”

पुलिस ने बताया कि रोशन को जनवरी 2000 में मुंबई में उनके सांताक्रूज कार्यालय के बाहर गोली मारी गई थी। हमलावरों ने छह गोलियां चलाई थीं, जिनमें से दो गोलियां रोशन को लगी थीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘गायकवाड को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी और वह नासिक केंद्रीय कारागार में बंद था। वह 28 दिन के पैरोल पर इस साल 26 जून को बाहर आया था।”

उन्होंने कहा, ‘‘पैरोल अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल लौटना था। वह लौटा नहीं। उसे कल रात गिरफ्तार किया गया। तब तक वह फरार था।” अधिकारी ने बताया कि आरोपी 1999 और 2000 में सक्रिय था और कई अपराधो में शामिल था।

वह अली बुदेश और सुभाष सिंह ठाकुर के बदमाश गिरोहों में शामिल था। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में वह नासिक में हुई एक डकैती में भी शामिल था, जहां उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी। होनराव ने कहा, ‘‘गायकवाड को पंत नगर पुलिस को सौंपा जाएगा, जहां उसके फरार होने का मामला दर्ज किया गया है।”