सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोरोनामुक्त, आज मिला डिस्चार्ज

Loading

मुंबई. सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को 11 दिनों के बाद सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है। पिछले 11 दिनों से मुंडे ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती थे। दो दिन पहले उनकी दूसरी टेस्ट नेगेटिव आने के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज मिला।  

अस्पताल से बाहर आते समय उन्होंने सभी डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों को ध्यन्यवाद किया। मुड़े के साथ कोरोना संक्रमित उनके निजी सचिव, एक सहायक, दो ड्राइवर और एक सुरक्षा गार्ड को भी अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इन सभी की दूसरी टेस्ट नेगेटिव पाई गई थी। 

बता दें कि, 12 जून को धनंजय मुंडे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उनका कोरोना परिक्षण किया गया। जिसके बाद मुंडे को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हो गई। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही उनके निजी सचिव प्रशांत भामरे और जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत जोशी को बॉम्बे अस्पताल में और अन्य चार लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इनमे से एक सुरक्षा गार्ड और एक कुक इन दोनों पर अस्पताल में इलाज शुरू है।