india corona
File Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 373 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,28,862 पर पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को दर्ज किए गए। कोविड-19 से आठ और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,535 पर पहुंच गयी है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है।

    जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी। पड़ोसी पालघर जिले के कोरोना वायरस के आंकड़े बुधवार को उपलब्ध नहीं कराए गए। 

    भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। देश में कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1358 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 हजार 848 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 68 हजार 817 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। 1358 लोगों की जान गई है।

    देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,28,709 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.56% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67% है।