Railway Track

    Loading

    मुंबई. मुंबई (Mumbai) के कल्याण (Kalyan) में लोको पायलट (Loco Pilots) की सतर्कता से एक 70 साल के बुजुर्ग की जान बच गई। इस बात की जानकारी मध्य रेलवे ने दी। बुजुर्ग का नाम हरि शंकर बताया गया है। यह घटना दोपहर करीब 12.45 बजे की है। ट्रेन ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से चल रही थी।

    दरअसल रविवार को कल्याण स्टेशन पर हरि शंकर रेल पटरियों को पार कर रहे थे और वह नीचे गिर गए। इसी दौरान यहां से गुजरने वाली मुंबई-वाराणसी ट्रेन के निचे हरि शंकर फंस गए। इसके तुरंत बाद मुख्य स्थायी मार्ग निरीक्षक (सीपीडब्ल्यूआई) संतोष कुमार ने लोको पायलट एस के प्रधान और सहायक लोको पायलट रविशंकर को सतर्क किया। जिसके बाद दोनों लोको पायलटों ने समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे से खींच लिया गया।

    इस घटना के बाद मध्य रेलवे ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से रेल पटरियों को पार न करने को कहा और चेतावनी दी कि यह घातक साबित हो सकता है।

    अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने दो लोको पायलटों और सीपीडब्ल्यूआई को दो-दो हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की।