Maharashtra Corona Updates : Corona in Mumbai, 28 percent more in the first six days of September than in the previous month
File Photo : PTI

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र में हालात सुधर रहे हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे 60 हजार से अधिक लोग कोरोना से उबरे हैं। वहीं 48 हजार 401 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 572 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। उधर राजधानी मुंबई और उपराजधानी नागपुर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में इन दो शहरों में 9,919 हजार से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए। यह जानकारी रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 48 हजार 401 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 572 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। राज्य में आज मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में बढ़ती मौते टेंशन बनी हुई है। हालांकि राज्य में आज भी रिकवरी रेट में उछाला देखा गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में 60 हजार 226 लोग कोरोना से उबरे हैं।

    Maharashtra Corona Update

    उधर मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 403 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 68 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि अच्छी बात यह है कि शहर में आज 3 हजार 375 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    Mumbai Corona Update

    नागपुर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 73 कोरोना मरीजों ने अपना दम तोड़ा है, जबकि 3 हजार 104 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 6 हजार 544 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं।

    Nagpur Corona Update

    गौरतलब है कि देश में बीते शनिवार रिकॉर्ड 4,133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 409,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक इस भयानक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

    देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने को मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना की स्वास्थ्य दर गिरकर 81.90%पर पहुंच गई है। इस दौरान 3,86,207 मरीज इस भयानक संक्रमण से उबरे हैं। वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89% फीसदी थी।