Shiv Sena Crisis

    Loading

    मुंबई. भारत में पेगासस स्पाईवेयर को लेकर चल रही गरमा गर्मी के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने अपने कर्मचारियों के ऑफिस में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर नई गाइडलाईन जारी की है। जिसके अनुसार कर्मचारी ऑफिस में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कम करें। साथ ही जरुरत पड़ने पर ऑफिस के लैंडलाइन को ही प्राथमिकता दें। सामान्य प्रसाशन विभाग ने एक और आदेश जारी करते हुए कहा कि, जरुरत पड़ने पर ही मोबाइल का इस्तेमाल किया जाए।

    आईए जानते है सरकार की तरफ से जारी की गई  गाइड लाइन्स

    • स्पाइवेयर पेगासस का बिना जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है कि ऑफिस में मोबाइल फोन का बेवजह इस्तेमाल सरकार की छवि खराब करता है।
    • अगर मोबाइल फोन का उपयोग करना है तो टेक्स्ट मैसेज का अधिक उपयोग किया जाना चाहिए और इन उपकरणों के माध्यम से बातचीत यथासंभव कम होनी चाहिए।
    • सरकार ने कहा कि ऑफिस के दौरान मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया का उपयोग सीमित होना चाहिए।
    • गाइडलाइन में आगे कहा गया है कि मोबाइल फोन पर पर्सनल कॉल का जवाब ऑफिस से बाहर निकलकर दिया जाना चाहिए।
    • आदेश में ये भी कहा गया है कि लोगों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन पर बातचीत ‘विनम्र और ‘कम आवाज’ में होनी चाहिए।
    • आदेश में ये भी कहा गया है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के कॉल का जवाब बिना देर किए देना चाहिए।
    • आधिकारिक बैठकों के दौरान या वरिष्ठ अधिकारियों के कमरों के अंदर मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर होना चाहिए।
    • सरकार ने सलाह दी है कि मीटिंग के दौरान इंटरनेट ब्राउजिंग, मैसेज चेक करने और ईयर फोन के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए।