Israel begins Corona vaccination of children, vaccines are being given to the age group of 5-11 years
Representative Image

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) से चल रही जंग के बीच वैक्सीन (Vaccine) की कमी काफी खल रही है। टीके की कमी के कारण टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार कछुए की चाल जैसी  ‘स्लो’ हो गई है। इसके बावजूद 1करोड़ लोगों का टीकाकरण कर राज्य अव्वल स्थान पर है। टीकाकरण की कमी के चलते रोजना होनेवाले टीकाकरण की संख्या लगभग 30 से 40% कम हो गई है। राज्य में रोजाना टीकाकरण का आंकड़ा 4 लाख और मुंबई में 55 हजार के पार, लेकिन केंद्र से पर्याप्त मात्र में वैक्सीन न मिलने के कारण 10 अप्रैल को राज्य में 2,82,944 का टीकाकरण हुआ था जबकि मुंबई का आंकड़ा 21094 रहा। 

    राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक ओर केंद्र टीकाकरण उत्सव मनाने के लिए कह रहा है, दूसरी ओर जितनी वैक्सीन चाहिए उतनी भेज नहीं रह है। जब टीका ही नहीं रहेगा तो उत्सव कैसे मनाएंगे? राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया कि वैक्सीन की कमी के बावजूद राज्य में 1 करोड़ 38 हजार 421 का टीकाकरण किया जा चुका है।  यदि हमें बड़ी मात्र में वैक्सीन मिलती है तो हम सप्ताह भर में 40 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।

    मुंबई में 16 लाख के पार

    मुंबई में 10 अप्रैल तक 120 टीकाकरण केंद्रों में 16 लाख 35 हजार 372 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसमें 658373 वरिष्ठ नागरिक, 45 वर्ष से अधिक 440843, 278481 फ्रंटलाइन वर्कर और 257675 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है।

    राज्य के आंकड़े

    राज्य के कुल 2849 टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक 71,274,33 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जबकि 1250504 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 1552513 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है।

    हमें शुरुआत से लेकर अबतक 1 करोड़ 13 लाख डोज केंद्र सरकार से मिले हैं। फिलहाल हमारे 8 लाख डोज़ बचे। आज या कल में हमें और वैक्सीन मिल सकती है।

    -डॉ. दिलीप पाटिल, राज्य टीकाकरण अधिकारी