dr-pipada

Loading

मुंबई. आज ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ है। दिल की सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 29 सितंबर को यानि आज  वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है। इसी ख़ास मौके पर आज ‘नवभारत डिजिटल’ पर दोपहर 3.50 बजे आपसे रूबरू हो रहे हैं, लीलावती अस्पताल,मुंबई के मशहूर कार्डियक सर्जन डॉ. पवनकुमार पिपाड़ा । 

डॉ. पवनकुमार पिपाड़ा से आप ‘नवभारत डिजिटल’के माध्यम से अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि कैसे रखें अपने दिल का ख्याल और कैसे जानें इस खतरे की घंटी को।  

हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। आज छोटी उम्र से लेकर बुजर्ग तक हृदय रोग से पीड़ित देखे जा सकते हैं। हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभर रहा है।

आज भारत में हर पांचवा व्यक्ति दिल का मरीज है। वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, हार्ट संबंधी बीमारियों से हर साल करीब 18 मिलियन मरीजों की मौत होती है। इस साल वर्ल्ड हार्ट डे 2020 के लिए थीम ‘यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज रखी गई है। 

तो तैयार रहिये अपने प्रश्नों के साथ और आज दोपहर 3.50 बजे मिलिए सर्जन डॉ. पवनकुमार पिपाड़ा से केवल ‘नवभारत डिजिटल’ पर। आपका इन्तेजार रहेगा ।