Copper futures marginally up on buying fresh deals
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नयी दिल्ली.  हाजिर मांग में तेजी के कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत एक प्रतिशत की तेजी के साथ 484.50 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबा के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.80 रुपये अथवा एक प्रतिशत की तेजी के साथ 484.50 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 6,862 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय, हाजिर मांग में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।