Cottonseed oil Khali futures up on buying fresh deals

Loading

नई दिल्ली. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को बिनौलातेल खली (Binoulatel Khali) की कीमत 11 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी के साथ 2,061 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। एनसीडीईएक्स (NCDEX) में बिनौलातेल खली के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 11 रुपये अथवा 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,061 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 93,760 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बिनौला तेल खली के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की तेजी के साथ 2,086 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 31,330 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारा निर्माता कंपनियों की बढ़ती मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बिनौलातेल खली (Binoulatel Khali) वायदा कीमतों में तेजी आई।(एजेंसी)