Share Market
शेयर बाजार (File Photo)

Loading

मुंबई. एशियाई बाजारों (Asian Markets) में गिरावट के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Markets) भी नरम रहे। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 152.69 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 49,472.07 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक (Axis Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा गिरावट में रहीं।

इनके विपरीत बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर बढ़त में रहे। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 167.36 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 49,624.76 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जीवन में पहली बार 50 हजार अंक के स्तर को पार किया था। हालांकि बाद में मुनाफावसूली होने से सेंसेक्स लुढ़क गया था।

एशियाई शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद शुक्रवार को दोपहर के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) घरेलू पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में 1,614.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत फिसलकर 55.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(एजेंसी)