खुशखबरी: सोना 10,000 रुपये हुआ सस्ता, फटाफट करें खरीददारी, जानें क्या है रेट?

    Loading

    नई दिल्ली: लगातार बढ़ती महंगाई में एक सुकून भरी खबर आई है। अब सोने-चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई है। ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की चीज़ें खरीदने का सोच रहे हैं तो ये सही मौका है। गुड रिटर्न्स वेबसाइट की मानें तो आज यानी 13 जुलाई को 22 कैरेट सोने का भाव 46,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। 

    बता दें कि पिछले साल अगस्त में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये से ऊपर पहुंच गया था। वहीं गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, आज सोना 46,710 रुपये प्रति 10 पर चल रहा है। यानी अब भी गोल्ड 10,000 रुपये सस्ता हो गया है। 

    सोने की कीमत 

    अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली मार्केट में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं मुम्बई में 46,710 रुपये प्रति 10 ग्राम। जबकि चेन्नई और कोलकता में सोने की कीमत 45,070 रुपये और 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब अगर 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली में 50,850 रुपये, मुंबई में 47,710 रुपये, चेन्नई में 49,170 रुपये और कोलकाता में 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

    चांदी की कीमत 

    चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 69,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। मुंबई में 69,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। चेन्नई में 73,800 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है और कोलकाता में यह दर 69,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।