Gold-Silver Price Hike
सोने-चांदी की कीमत हुई महंगी (File Photo)

    Loading

    नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों (Global Markets) में बिकवाली (Sell Off) के रुख के समाचारों से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में शुक्रवार को बहुमूल्य धातुओं (Precious Metals) में नरमी बढ गई। स्थानीय बाजार में सोने (Gold) का भाव 342 रुपये की गिरावट के साथ 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने बताया कि चांदी (Silver) भी 2,007 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67,419 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थमी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,941 रुपये पर और चंदी 69,426 रुपये के भाव पर बंद हुई थी। 

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में भारी गिरावट आने के बावजूद वैश्विक बाजारों में सोने में बिकवाली के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 342 रुपये की गिरावट आई।” 

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,760 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 26.78 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। (एजेंसी)