Gold worth RGold smuggling busted at Delhi International Airport, 7 arrested with gold worth lakhs, 4 accused linked to airliness 34 lakh seized at Mangaluru airport, two passengers from Dubai arrested
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 69 रुपये की तेजी के साथ 47,354 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 69 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,354 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,652 लॉट के लिये कारोबार हुआ। 

    बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,792.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। (एजेंसी)