1,588 grams of gold seized at Chennai airport, gold was brought from Kuwait in a glass frame and from Dubai in an iron hammer

Loading

नई दिल्ली: सोने (Gold) में तीन दिनों से जारी तेजी थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों (International Market) में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।

सोने पिछले दिन 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 806 रुपये टूटकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक जिंस ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी। (एजेंसी)