बैंक FD या RD में नहीं बल्कि यहां होगा 4 महीने में पैसा 10 गुना

    Loading

    नई दिल्ली : आप बैंक FD या RD में पैसों की सेविंग करते है। लेकिन वहां कुछ खास रिटर्न नहीं मिलता है। आज के दौर में हर एक इंसान सोचता है कि मेरे पैसे कैसे बढ़ सकते है, उसके लिए मुझे क्या करना चाहिए। तो आपके इन्हीं सवालों का जवाब आज हम दे रहे है। शेयर बाजार (Stock Market) में पैसों का निवेश करना वाकई में जोखिम भरा होता है। लेकिन इसकी एक खासियत भी है कि यहां मिलने वाला रिटर्न  बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट या रेकरिंग डिपॉजिट से कई गुना ज्यादा है। 

    आपको बता दें कि शेयर बाजार में बढ़े शेयरों के मुकाबलें स्मॉलकैप शेयर निवेशकों की मोटी कमाई हुई है। आज इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 54,000 से भी ज्यादा उछाल पर कर गया है। साथ ही बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी ऑलटाइम हाय पर पहुंच गया है। इस वजह से बढ़ी संख्या में स्मॉलकैप शेयर मल्टीबैगर क्लब में शामिल हो गए है, जिन्होंने पने शेयर होल्डर्स को 100 से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

    2021 में शेयर100 फीसदी ज्यादा चढ़े दरअसल आपको 10 गुना रिटर्न मिलने के पीछे यह वजह है कि इस वर्ष यानी 2021 में बीएसई, एसऍमई (BSE SME) के लिस्टेड शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए है। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) ये इक ऐसा बीएसई, एसऍमई एक्सचेंज का लिस्टेड स्टॉक है जो कि 7 अप्रैल 2021 लिस्ट हुआ था और लगभग चार महीने में ही अपने शेयर धारकों को 1082 फीसदी सभी अधिक रिटर्न दिया है। 

    4 महीने में 10 गुना ज्यादा रिटर्न दरसल EKI Energy Services का सर्विसेज शेयर 7 अप्रैल 2021 को SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था और आपको बता दें कि जिस दिन लिस्टिंग हुई थी उसी दिन 147 के भाव पर आकर बंद हुआ था और करीब 4 महीने के दौरान स्टॉक बढ़कर  उछाल लेते हुए 1,738.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस दौरान हुआ यह कि स्टॉक में 1082.59 फीसदी की तेजी आई है। मंगलवार को इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। जबकि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में यह 1501.80 रुपए से बढ़कर 1738.40 रुपए के भाव पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले एक महीने EKI Energy Services का शेयर 722.65 रुपए से चढ़कर 1738.40 रुपए पर पहुंचा और इस दौरान इसमें 140 फीसदी का उछाल आया।