Petrol
Representational pic

    Loading

    नयी दिल्ली. ख़बरों के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में कुछ नरमी आई है। जिसके चलते अब इधर डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज 13वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)के बढ़ते दामों पर अब ब्रेक लग गया  है। गौरतलब है कि कल जहाँ दिल्ली में पेट्रोल  (Petrol)  39 पैसे और डीजल (Diesel) 37 पैसे महंगा हो गया था।

    वहीं दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है। इसके माने ये साफ़ हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर अब ब्रेक लगा है। ये दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर ही निर्भर हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो आज देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता हैं।

    गौरतलब है कि देश भर में पिछले 12 दिनों से से पेट्रोल-डीजल के दाम में रोजाना ही बढ़ोतरी हो रही थी। गौरतलब है कि देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम All Time High Price पर पहुंच चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बीते 1 जनवरी से कल तक पेट्रोल 6.77 रुपये महंगा चुका था। ऐसे ही डीजल कल तक 7.10 रुपये महंगा हो चुका था। बता दें कि नव वर्ष 2021 से कल 20 फरवरी तक 24 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पिछले 12 दिनों से अकेले दिल्ली में ही पेट्रोल 3.28 रुपये और डीजल 3.49 रुपये महंगा हो गया है। 

     

    Date

    Chennai

    Delhi

    Kolkata

    Mumbai

    Petrol

    21/02/2021

    92.59

    90.58

    91.78

    97.00

    Diesel

    21/02/2021

    85.98

    80.97

    84.56

    88.06

     

     

    विदित हो कि अमेरिका और UK जैसे देशों में सर्दी (Severe winter storm) का प्रकोप अभी कुछ ढलान पर है। इसी सप्ताह आए तेज विंटर स्टोर्म(Severe winter storm) की वजह से टैक्सास में कच्चे तेल का प्रोडक्शन जो कुछ हद तक प्रभावित हुआ था, वह भी अब धीरे धीरे सामान्य हो चला है। इसलिए कल कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Crude Oil Market) में फिर नरमी दिखी। जिससे आज भारत में तेल के भाव स्थिर हैं।

    बता दें कि अब आप भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रोज़ का मूल्य आप SMS द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए अब इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का तेल का भाव पता कर सकते हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव अब रोजाना बदलते हैं और प्रात: सुबह 6 बजे इसके दाम अपडेट होते हैं।