File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: हाजिर मांग (Spot Demand) बढ़ने के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोया तेल (Refined Soya Oil) का दाम नौ रुपये की तेजी के साथ 1,415 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (National Commodity and Derivatives Exchange) में अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव नौ रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,415 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।

    इस अनुबंध में 6,060 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल भाव में लाभ दर्ज हुआ।

    मई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 8.2 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,376.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 36,505 लॉट के लिये सौदे किये गये। (एजेंसी)