India's steel production up 17.7 percent: Ministry of Steel

Loading

नयी दिल्ली.  वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (एसएसडब्ल्यूएल) के मेहसाणा संयंत्र को घरेलू ग्राहक आपूर्ति कार्यक्रमों के माध्यम से अलॉय व्हील्स के लिये 3,750 करोड़ रुपये का दीर्घावधि का ठेका मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आपूर्ति कार्यक्रमों पर हस्ताक्षर कर दिये गये हैं और उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम चालू है। कंपनी ने कहा कि इस ठेके की ऑर्डर बुक एक मई, 2020 से शुरू हुई है और यह 2024-25 तक चलेगी। कंपनी ने कहा कि इस ठेके से उसे इस साल 330 करोड़ रुपये का कारोबार मिलने की उम्मीद है। इसी तरह कंपनी को इस ठेके से 2021 में 620 करोड़ रुपये, 2022 में 850 करोड़ रुपये, 2023 में 950 करोड़ रुपये और 2024 में 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। इस तरह यह ठेका करीब 3,750 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।