Rupees

    Loading

    मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा एशियाई मुद्राओं (Asian Currencies) की नरमी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में 67 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। इससे रुपया 73 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे आ गया। रुपया बृहस्पतिवार को 72.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 90.35 पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने एक शोध नोट में कहा कि शुक्रवार सुबह अधिकांश एशियाई मुद्राओं ने गिरावट के साथ शुरुआत की।

    घरेलू मुद्रा की धारणा पर इसका दबाव हो सकता है। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Benchmark Sensex) 842.09 अंक गिरकर 50,197.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 217.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,880 अंक पर था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investors) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को 188.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(एजेंसी)