Rupee
File Pic

Loading

मुंबई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की बढ़त के साथ 73.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से रुपये की धारणा मजबूत हुई। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों की धारणा सुधरी है। इसके अलावा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 73.93 प्रति डॉलर पर खुला।

बाद में यह और मजबूत होकर 25 पैसे की बढ़त के साथ 73.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 17 पैसे टूटकर 74.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर फॉरेक्स बाजार बंद था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 91.82 पर आ गया।(एजेंसी)