rupee

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Markets) में मजबूती के रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह (Steady Inflow of Foreign Funds) से बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ 72.98 प्रति डॉलर के अपने करीब पांच माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ 72.98 प्रति डॉलर (Dollar) पर था। यह एक सितंबर, 2020 के बाद रुपये का उच्चतम स्तर है। बुधवार को रुपया 73.05 प्रति डॉलर (Dollar) पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत फिसलकर 90.31 पर आ गया।(एजेंसी)