Rupee fell 25 paise against US dollar in early trade

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सात पैसे मजबूत होकर 73.10 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (Interbank Foreign Exchange market) में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.11 पर खुला और बढ़त के साथ 73.10 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले सात पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.17 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर (US dollar) की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत गिरकर 90.37 के स्तर पर आ गया। कारोबारी गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के खुले बाजार के संचालन का इंतजार भी करेंगे। आरबीआई (RBI) गुरुवार को 100 अरब रुपये का एकमुश्त ओएमओ आयोजित करेगा। कारोबारियों ने बताया कि निवेशकों का ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के उद्घाटन समारोह पर भी होगा।(एजेंसी)