Share Market
शेयर बाजार (File Photo)

Loading

मुंबई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank foreign exchange market) में सोमवार को रुपया स्थिर रुख के साथ खुला। कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक धारणा का लाभ सिमट गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 74.12 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.17 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया। शुक्रवार को रुपया 74.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल (IFA Global) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अभी उम्मीद के साथ सतर्कता का माहौल है। शुरुआती परीक्षणों में कुछ टीके प्रभावी साबित हुए हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि वैक्सीन आने तक महामारी की स्थिति क्या रहती है। वैक्सीन आने तक अर्थव्यवस्था और कितनी प्रभावित होती है।” छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 92.26 पर आ गया।(एजेंसी)