Rupee

Loading

मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Market) की नरम शुरुआत के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे लुढ़ककर 73.07 प्रति डॉलर पर रहा। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार (Interbank Foreign Exchange Market) में रुपया 73.07 प्रति डॉलर (US dollar) पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले दिवस के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट है। बृहस्पतिवार को रुपया 73.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों का कहना है कि अधिकांश एशियाई मुद्रा डॉलर (US dollar) के मुकाबले नरम हैं। इस बीच छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 90.29 पर रहा।

घरेलू मोर्चे पर, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 228.13 अंक गिरकर 49,356.03 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 72.60 अंक गिरकर 14,523 अंक पर था। शुरुआती विनिमय आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने 1,076.62 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.24 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।(एजेंसी)