Sensex
File Photo

Loading

मुंबई. टीसीएस (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और सन फार्मा जैसे बड़े शेयरों में तेजी और एशियाई बाजारों (Asian Markets) से सकारात्मक संकेतों के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) लगभग 200 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 186.37 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 39,166.22 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 62.70 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 11,578.80 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत की बढ़त सन फार्मा में हुई।

इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस, टाइटन, पावरग्रिड, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स भी मुनाफे में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, बजाज ऑटो, मारुति और नेस्ले इंडिया में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 323 अंक या 0.82 प्रतिशत टूटकर 38,979.85 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.45 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 11,516.10 अंक पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 249.82 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। कारोबारियों के मुताबिक एशियाई बाजारों में सकारात्मक शुरुआत से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली। हालांकि, वॉल स्ट्रीट पर शेयर बाजार घाटे के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत बढ़कर 43.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।