Sensex breaks 435 points in early trade, Nifty down 14,800 points

सेंसेक्स (Sensex) में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एचयूएल में आई। इ

    Loading

    मुंबई. एशियाई बाजारों के सकारात्मक रूख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई।

    इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 510.31 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 49,518.81 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 162.70 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 14,670 पर पहुंच गया।

    सेंसेक्स  (Sensex) में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एचयूएल में आई। इसके अलावा टाइटन, एनटीपीसी, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।

    सेंसेक्स  (Sensex) में एकमात्र एमएंडएम लाला निशान में कारोबार कर रहा था। होली के अवसर पर सोमवार को घरेलू वित्तीय बाजार बंद थे।पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 568.38 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,008.50 पर और निफ्टी 182.40 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़कर 14,507.30 अंक पर बंद हुआ था।

    शेयर बाजार (Share Market) के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 50.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।एशियाई बाजारों में दोपहर के सत्र में शंघाई, हांगकांग और सियोल तेजी दर्शा रहे थे, जबकि टोक्यो लाल रंग में था। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 65.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)