sensex

Loading

मुंबई. सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों (Foreign Funds) की लगातार आवक के बावजूद प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Index Sensex) मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक टूट गया और इस दौरान एचडीएफसी (HDFC), कोटक बैंक (Kotak Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 117.77 या 0.24 फीसदी टूटकर 49,151.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 20.95 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 14,463.80 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा कोटक बैंक (Kotak Bank), टाइटन (Titan), एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एचडीएफसी (HDFC) भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और टीसीएस में तेजी आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 486.81 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 49,269.32 पर और निफ्टी 137.50 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 14,484.75 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investors) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Global Oil Benchmark Brent Crude) 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 55.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(एजेंसी)