Sensex tanks over 400 pts in early trade Nifty slips below 14,800

सेंसेक्स (Sensex) में सबसे अधिक दो प्रतिशत की कमजोरी एचडीएफसी में आई।

    Loading

    मुंबई. नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक गिर गया।

    इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 440.84 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 49,695.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 116.05 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 14,729.05 पर आ गया।

    सेंसेक्स (Sensex) में सबसे अधिक दो प्रतिशत की कमजोरी एचडीएफसी में आई।इसके अलावा टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और कोटक बैंक भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और मारुति बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

    पिछले सत्र में सेंसेक्स (Sensex) 1,128.08 अंक या 2.30 प्रतिशत बढ़कर 50,136.58 अंक पर और निफ्टी लगभग दो सप्ताह के ऊपरी स्तर 14,845.10 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 769.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 64.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)