File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: हाजिर मांग (Spot Demand) में तेजी के कारण व्यापारियों (Merchants) ने ताजा सौदों की लिवाली (Buying) की जिससे वायदा कारोबार (Forward Trading) में मंगलवार को सोयाबीन (Soyabean) की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 7,990 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

    एनसीडीईएक्स (NCDEX) में सोयाबीन के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 52 रुपये अथवा 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,990 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 1,040 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सोयाबीन के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 159 रुपये या 2.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,578 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 97,165 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

    बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार की अधिक मांग की वजह से सटोरियों की ताजा लिवाली के कारण मुख्यतः वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई। (एजेंसी)