Tata Steel sales down 23 percent in June quarter, production down 28.49 percent
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान उसकी समेकित बिक्री 22.8 प्रतिशत घटकर 52.8 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 68.4 टन थी। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस महमारी के कारण उसकी बिक्री प्रभावित हुई। टीएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान समेकित उत्पादन 28.49 प्रतिशत घटकर 55.2 टन रह गया, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 77.2 टन था। बीती तिमाही के दौरान टीएसएल की भारत में बिक्री 29.2 लाख टन रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 39.6 लाख टन था। भारत में उत्पादन 45 लाख टन से घटकर 29.9 लाख टन रह गया।