Zinc futures fall on weak demand

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जस्ता के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 पैसे अथवा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 164.20 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 1,981 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Loading

नयी दिल्ली. हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को जस्ता की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 164.20 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जस्ता के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 पैसे अथवा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 164.20 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 1,981 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने की वजह से वाायदा कारोबार में जस्ता कीमतों में गिरावट आई। (एजेंसी)