file photo
file - photo

Loading

विश्व प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) का iPhone 12 काफी सुर्ख़ियों में है। वहीं कंपनी अगले महीने iPhone 12 सीरीज़ के चार नए आईफोन (new iphone) लॉन्च करने वाली है। इन सब में खास बात यह है कि iPhone 12 सीरीज़ का सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले वाला होगा। जिसका नाम कंपनी ने iPhone 12 mini रखा है। 

इसके अलावा बाकी आईफोन की बात करें, तो 6.7 इंच वाले मॉडल को आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) और दो 6.1 इंच को मॉडल्स को आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो नाम दिया गया है। इसमें 5.4 इंच वाले आईफोन की तरह 6.1 इंच वाले डिवाइस में भी 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएग।

आपको बता दें कि कंपनी ने मिनी शब्द का प्रयोग इससे पहले अपने दूसरे प्रोडक्ट आईपैड मिनी और आईपॉड मिनी को दिया था। आईफोन 12 मिनी शेप में आईफोन 11 प्रो से छोटा होगा, जिसका साइज़ 5.8 इंच का है। सभी चार iPhones OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे और उन्हें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा। 

ऐसे होंगे कैमरे-
iPhone 12 और iPhone 12 Max को प्राइमरी कैमरे में 12mp सेंसर मिलेंगे, साथ ही फ्रंट कैमरे भी 12mp के होंगे। इसके अलावा iPhone 12 प्रो और iPhone 12 प्रो मैक्स मॉडल के प्राइमरी कैमरे के तौर पर 12mp सेंसर दिया जाएगा। iPhone 12 लाइनअप के लिए सभी मॉडलों को 12mp का कैमरा दिया जाएगा।

कीमत-
ऐसा कहा जा रहा है कि 5G फीचर वाले इस नए स्मार्टफोन के कॉस्ट कटिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी बॉक्स में चार्जर और वायर वाले ईयरफोन को शामिल नहीं करेगी, वहीं कंपनी अलग से 20W के चार्जर को बेच सकती है। ऐपल के जानकार जॉन प्रॉसर ने हाल ही में दावा किया था कि आने वाले 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत 649 डॉलर यानी कि 47,772 रुपये से शुरू होगी, जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानी की 55,134 रुपये के करीब हो सकती है।