Islamic Center of India will teach people how to offer Eid prayers through Facebook

कोरोनावायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ रहा है। इस वायरस से कई लोगों की जान गई है। दुनिया में इस वायरस का काफी बुरा असर पड़ा है। ऐसे में बेहतर सुविधा के लिए फेसबुक ने एक प्रयास किया है। फेसबुक ने

Loading

कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ रहा है। इस वायरस से कई लोगों की जान गई है। दुनिया में इस वायरस का काफी बुरा असर पड़ा है। ऐसे में बेहतर सुविधा के लिए फेसबुक ने एक प्रयास किया है। फेसबुक ने अब बिना अकाउंट के लाइव होने का अवसर दिया है। जिसमें जिन लोगों का फेसबुक अकॉउंट नहीं है वो अब फेसबुक के जरिए लाइव आ सकते है। 

एक्सपर्ट्स की माने तो यह फेसबुक द्वारा काफी अच्छी पहल है। बिना फेसबुक अकाउंट के लाइव होना लोगों के लिए काफी कारगर होगा इससे कोरोना वायरस से निपटने में काफी मदद मिलेगी। बता दें कि, पहले फेसबुक की यह सुविधा डेक्स्टॉप यूजर्स के लिए ही थी, लेकिन अब यह सुविधा मोबाइल यूजर्स को भी मिलेगी। 

फिलहाल फेसबुक की यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स को ही मिल सकेगी। जल्द ही यह सुविधा iOS यूजर्स के लिए मिलेगी। 

रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पब्लिक स्विच टेलीफोन नेटवर्क फीचर लाने वाला है। इस फीचर्स में यूजर्स एक टोल फ्री नंबर से लाइव स्ट्रीम में ऑडियो सुन सकेंगे।