File Photo
File Photo

Loading

फोन मेकर कंपनी OnePlus का शानदार स्मार्टफोन OnePlus Nord को ग्राहक आज सस्ते में खरीद पाएंगे। OnePlus Nord के नए (6GB रैम और 64GB) वेरिएंट को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल आज दोपहर 2 बजे एक्सक्लूसिव Amazon India पर होगी। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से… 

OnePlus Nord की कीमत-
OnePlus Nord के नए (6GB रैम और 64GB) वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। आपको बता दें कि, इससे पहले तक OnePlus के दो वेरिएंट 8GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 12GB और 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।    

OnePlus Nord के स्पेसिफकेशन्स-
OnePlus Nord में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कवरिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4,115mAh की बैटरी दी गई है, जो 30T वार्प चार्जिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्राइड (Android) 10 पर आधारित Oxygen OS पर काम करता है।

OnePlus Nord का कैमरा-
OnePlus Nord के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। जिसमें48MP का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेसंर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 32MP का है और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है।