Redmi Note 9

Loading

अगर आप बढ़िया बजट वाला फोन खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके लिए ही है। Xiaomi Redmi Note 9 एक दमदार फोन है और इसकी लोकप्रियता इस बात से पता चलती है कि यह स्मार्टफोन चंद मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। आज यह फोन ऐमजॉन और Mi.com से खरीदा जा सकेगा। तो आइए जानते है इस फोन के बारें में विस्तार से….

Specification
इस फोन में 6.53 इंच का फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल्स) डॉट नॉच डिस्प्ले है। बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर और 6GB RAM दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है। इस फोन में जान फूंकने के लिए 5020 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 22.5 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Camera
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्रायमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

Price
यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इस फोन के 4GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 4GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।  वहीं 6GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हैं। फिलहाल यह यह फोन तीन कलर ऑप्शंस अक्वा ग्रीन, आर्कटिक वाइट और पेबल ग्रे के साथ आता है। इसका चौथा कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड भी ऐमजॉन प्राइस डे सेल 2020 के दौरान 6 अगस्त को खरीदा जा सकेगा।

अब बात करते है इस फोन की ऑफर की। ऑफर्स की बात करें तो HSBC बैंक कार्ड्स पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट और ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स (प्राइम मेंबर्स) को 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। नॉन-प्राइम मेंबर्स को इस कार्ड का 3 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है।