Image: Google
Image: Google

Loading

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor (Smartphone maker company Honor) ने अपना नया स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च (Launch) कर दिया है। कंपनी (Company) का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest Smartphone) Honor V40  5G है, जो बेहद ही शानदार फीचर्स (Great Features) के साथ पेश किया गया है। अगर बात करें इसके लुक कि तो यह बेहद ही आकर्षक (Attractive Look) है। इस स्मार्टफोन को बीते दिन शुक्रवार (Friday) को चीन (China) में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Specifications-
Honor V40 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच फुल एचडी+ (1,236×2,676  पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Magic UI 4.0 पर चलता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

Battery-
पावर बैकअप के लिए Honor V40 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 50 वॉट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं। 

Camera-
Honor V40 5G स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50mp का प्राइमरी कैमरा, 8mp का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2mp का मैक्रो लेंस और लेज़र ऑटोफोकस सेंसर शामिल।  वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 16mp का प्राइमरी कैमरा और टाइम ऑफ फ्लाइट लेंस शामिल है।

Price-
Honor V40 5G स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 3,599 यानी लगभग 40,600 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज आता है। वहीं, फोन के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 3,999 यानी करीब लगभग 45,100 रुपये हैं। ग्राहक इस फोन को मैजिक नाइट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और टाइटैनियम सिल्वर कलर खरीद सकते हैं।