HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सब कुछ

Loading

टेक कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन HTC Desire 21 Pro 5G है, जिसे ताइवान में पेश किया गया है। ताइवान में यह फोन मिड-रेंज में लॉन्च किया गया है। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस है, साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में डिटेल से…

Specifications-
HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन  डुअल-सिम (नैनो) के साथ आता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 690 5जी प्रोसेसर दिया है, साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Battery And Connectivity-
पावर बैकअप के लिए HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Camera-
फोटोग्राफी के लिए HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48mp का प्राइमरी कैमरा, 8mp का सेकेंडरी कैमरा, 2mp का मैक्रो कैमरा और 2mp का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में होल-पंच कटआउट के साथ 16mp का कैमरा दिया गया है। 

Price-
HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ताइवान में TWD 11,990 यानी लगभग 31,300 रुपये है। यह कीमत केवल 28 फरवरी तक ही रहेगी, उसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत TWD 12,990 यानी लगभग 34,000 रुपये हो जाएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन स्टार ब्लू और मिराज़ पर्पल में उपलब्ध होंगे। फोन की पहली सेल 21 जनवरी से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत समेत सनी देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।