Huawei Enjoy Z 5G स्मार्टफोन लॉन्च, दमदार बैटरी और प्रोसेसर से लैस 

Loading

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपना नया फोन स्मार्टफोन Huawei Enjoy Z 5G लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह दमदार बैटरी और प्रोसेसर से लैस हैं। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद हैं। हालांकि कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च  किया हैं। भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की हैं। तो आइए जानते इस फोन के बारें में अधिक जानकारी…

Huawei Enjoy Z 5G Specification
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं। इस फोन में 6.57 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) है। साथ ही परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक Dimensity 800 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद हैं। इसके अलावा इस फोन में जान फूंकने के लिए 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

Huawei Enjoy Z 5G Camera 
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।

Huawei Enjoy Z 5G Price 
अब बात करते है इस फोन की कीमत की। कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जिसमें 6GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (लगभग 18,900 रूपये) हैं। जबकि 6GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 युआन (लगभग 20,200 रूपये) हैं। वहीं 8GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (लगभग 23,400 रूपये) हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पिंक के साथ आता हैं।