Huawei Mate X2 फोल्डेबल फोन सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, रिपोर्ट में खुलासा

Loading

Huawei अपना एक नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कंपनी का अपकमिंग फोल्डेबल फोन Huawei Mate X2 है, जो काफी सुर्खियां बतौरे हुए है। इस अगामी फोन को लेकर कई रिपोर्ट भी लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि Mate X2 फोल्डेबल फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमत, फीचर्स और लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं मिली है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Mate X2 TET-AN00 और TET-AN10 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट हुआ है। वहीं लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोल्डेबल फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।

अन्य रिपोर्ट्स को देखें तो Huawei Mate X2 में डुअल डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में HiSilicon Kirin 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, 5G और वाई-फाई जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिए जा सकते हैं। साथ ही यह हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।