iQOO U1x स्मार्टफोन जल्द हो सकता लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

Loading

स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO का iQOO U1x स्मार्टफोन आज कल काफी सुर्ख़ियों में है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। 

Specifications 

  • माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, iQOO U1x स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेल साइट JD.com पर लिस्ट हुआ है। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर, 6GB और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही इस फोन को 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है, हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि इसे फास्ट चार्जिंग फीचर मिलागा या नहीं। इसके अलावा फोन में साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Price-
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। वहीं इसकी कीमत मिड-रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा इस फोन को लाइट ब्लैक और मॉर्निंग फ्रॉस्ट कलर ऑप्शन्स के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा।