भारत में जल्द लॉन्च होगा iQOO Z3 5G, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

    Loading

    नई दिल्ली. स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO जल्द अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह आगामी डिवाइस iQOO Z3 5G है, जिसे BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जहां इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिलती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। 

    91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने स्पॉट किया है। इस फोन को मॉडल नंबर 2011 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, यूजर्स को iQOO Z3 5G में बेहतर परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 768G प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही 120Hz का डिस्प्ले मौजूद रहेगा। यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। यह स्मार्टफोन 64MP के क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, लिस्टिंग से लॉन्चिंग डेट और कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। 

    जानकारी के लिए बता दें कि, iQOO Z3 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत 1,699 चीनी युआन यानी लगभग 18,800 रुपये और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 22,200 रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस डिवाइस की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।