Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

Loading

Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro के ही फॉलोअप हैं। Mi 10T और Mi 10T Pro में octa-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स को सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में…

Mi 10T specifications-
Mi 10T डुअल सिम के साथ आता है, साथ ही इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

Mi 10T में पावर बैकअप के लिए 5,000mah की बैटरी दी है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Mi 10T Camera-
Mi 10T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में  64mp का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 13mp का सेकेंडरी कैमरा और 5mp का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए 20mp का कैमरा है।

Mi 10T Pro specifications-
Mi 10T Pro में भी डुअल-सिम का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,440 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। Mi 10T Pro हैंडसेट भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी।

Mi 10T Pro पावर बैकअप के लिए 5,000mah की बैटरी दी है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट फीचर्स दिए गए हैं।स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Mi 10T Pro Camera-
Mi 10T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 108mp का प्राइमरी कैमरा, 13 mp का सेकेंडरी कैमरा और 5 mp का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 20mp का कैमरा दिया गया है।  

Mi 10T, Mi 10T Pro Price-
Mi 10T स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है और इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन खरीद के लिए कॉस्मिक ब्लैक और लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी ओर Mi 10T Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, यह दाम फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। यह फोन आपको ऑरोरा ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा।

Mi 10T, Mi 10T Pro Offers-
Mi 10T, Mi 10T Pro के लिए प्री-ऑर्डर की 16 अक्टूबर से Mi.com, Flipkart और Mi Home स्टोर्स पर शुरू होगी। प्री-ऑर्डर ऑफर की बात करें, तो Flipkart की Big Billion Days सेल में Mi 10T सीरीज़ खरीने पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ ही आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प मिलेगा।