OnePlus 8T भारत में हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Loading

मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 8T भारत में लॉन्च हो चूका है। यह शानदार फीचर्स से लैस है, साथ ही यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में OnePlus 8 की तुलना में बहुत कुछ अलग और नया है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में…

OnePlus 8T specifications
OnePlus 8T डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर चलता है। यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 402 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

OnePlus 8T में 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं, साथ ही इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। यह यूएफसी 3.1 स्टोरेज है। यूज़र्स के साथ लंबे समय तक टिकने के लिए OnePlus 8T4,500mah का पावर बैकअप दिया गया है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

OnePlus 8T Camera 
कैमरा की बात करें तो OnePlus 8T में चार रियर कैमरा दिया गया है। कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है। यह Sony IMX586 सेंसर है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16MP का कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे को होल-पंच कटआउट में जगह मिली है। वहीं यह 16MP का सेंसर है।