Pic Credit: Twitter
Pic Credit: Twitter

    Loading

    दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने Mi 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज (Mi 11 Series) के तहत कंपनी (Company) ने तीन स्मार्टफोन Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G को पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स (Smartphones) का यूज़र्स को लम्बे समय से इंतज़ार था। यह सभी स्मार्टफोन्स कई शानदार फीचर्स से लैस हैं। वहीं Mi 11 Ultra की खासियत है कि इस स्मार्टफोन यूज़र्स को बैक पैनल (Back Pannel) में सेकेंडरी डिस्प्ले (Secondary Display) मिलेगा। इसके अलावा ये स्मार्टफोन्स फोटोग्राफी (Photography) के मामले में दमदार स्मार्टफोन्स साबित हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी Mi 11 सीरीज को पिछले साल चीन (China) में पेश कर चुकी है और अब ग्लोबल मार्केट (Global Market) में लॉन्च किया गया है। भारत (India) में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ग्राहक को इसके लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा।

    Mi 11 Ultra Specifications-
    Mi 11 Ultra में 6.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।साथ ही यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है।इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जो 1.1 इंच की है।इस स्क्रीन पर एमोलेड टच डिस्प्ले भी है।पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।जिसका 50MP का Samsung GN2 प्राइमरी सेंसर है। जबकि 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 48MP का टेली मैक्रो लेंस मौजूद है।वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी 20MP का कैमरा का शामिल है।

    Mi 11 Pro Specifications-
    Mi 11 Pro में Mi 11 Ultra के जैसा ही डिस्प्ले दिया गया है।इसके बेहतर परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 50MP का Samsung GN2 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस उपलब्ध है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमेरा मौजूद है।

    Mi 11 Lite 5G Specifications-
    Mi 11 Lite 5G में 6.55 इंच का full-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।बेहतर परफॉरमेंस के लिए  Qualcomm Snapdragon 780 प्रोसेसर दिया गया है।पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,250 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।फोटोग्राफी के लिए Mi 11 Lite 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP का मौक्रो कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में भी आपको 20MP का कैमरा दिता गया है।  

    Price-
    Mi 11 Ultra को कई वेरिएंट में पेश किया गया है।इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत CNY 5,999 यानी लगभग 66,400 रुपये है, जबकि Mi 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 यानी लगभग 55,400 रुपये है।वहीं Mi 11 Lite 5G की शुरुआती कीमत CNY 2,299 यानी लगभग 25,500 रुपये है।Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro की प्री-सेल सोमवार भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरु हो गई है और चीन में 2 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा Mi 11 Lite 5G की सेल इस महीने के बाद शुरू होगी।