Image: Google
Image: Google

Loading

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A55 5G है, जिसे चीनी बाज़ार में पेश किया गया है। यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है और बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी का भी सपोर्ट दिया गया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…  

Price-
Oppo A55 5G स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 1,599 यानी करीब 18,000 रुपये है। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन ब्रिस्क ब्लू और रिथम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को चीन के JD.com वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

Specifications-
Oppo A55 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। यह एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera-
फोटोग्राफी के लिए Oppo A55 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 13mp का है, सेकेंडरी कैमरा 2mp का है और तीसरा पोट्रेट कैमरा 2mp का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8mp का कैमरा दिया गया है।

Battery And Connectivity-
 Oppo A55 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई 5 (802.11ac), ब्लूटूथ वी5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।