Oppo A93 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लॉन्च से पहले हुए लीक

Loading

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Oppo A93 5G है, जिससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं। यह स्मार्टफोन चीनी टेलीकॉम साइट पर लिस्ट हुआ है, जिसमें इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी मिली है। वहीं यह लिस्टिंग इशारा करती है कि यह फोन कई शानदार फीचर्स से लैस होगा।

Specifications-
चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर Oppo A93 5G स्मार्टफोन PEHM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। इस लिस्टिंग में फोन की कुछ तस्वीरें दिख रही हैं, जिसमें से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है। 

लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo A93 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48mp का होगा। वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद रहेगा। ज्ञात हो कि, कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में यह फोन लॉन्च किया था, लेकिन अब Oppo जल्द ही इसके 5जी वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर सकती है। Oppo A93 5G स्मार्टफोन अपने 4जी वेरिएंट से काफी अलग होगा। इसमें यूज़र्स को 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। 

लिस्टिंग के अनुसार, Oppo A93 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है। इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही यह 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।  

Price-
चीनी टेलीकॉम वेबसाइट के मुताबिक, Oppo A93 5G स्मार्टफोन को चीन में CNY 2,199 यानी लगभग 24,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ऑरोरा, डैज़लिंग ब्लैक और एलिगेंट सिल्वर कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है। जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन को 15 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।