इस दिन होगा Oppo Reno 4 SE दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

Loading

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने कुछ महीने पहले ही Oppo Reno 4 को ग्लोबल बाज़ार में लॉन्च किया था। अब कंपनी 21 सितंबर को Oppo Reno 4 SE को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन की चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।  के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से…

Oppo Reno 4 SE स्पेसिफिकेशन-
Oppo Reno 4 SE में 6.43 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें 4,300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65वॉट सुपर फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस मौजूद होगा। साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है। हांलाकि, अभी तक इसके प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिली है।

Oppo Reno 4 SE कीमत-
एक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 4 SE को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 28,000 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY2,999 (करीब 31,000 रुपये) होगी। इस स्मार्टफोन को ब्लू, व्हाइट और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा।