ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Poco X3 GT स्मार्टफोन ने दी दस्तक, जानें खासियत और कीमत

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी POCO ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन POCO X3 GT है, जिसे कंपनी ने मलेशिया और वियतनाम के बाज़ारों में पेश किया है। यह स्मार्टफोन POCO X3 का स्टैंडर्ड वर्जन है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है और इसे दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में आपको पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा, वहीं यह दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications

    Poco X3 GT स्मार्टफोन में 6।6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है। स्मार्टफोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Mali-G77 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज आता है। Poco X3 GT स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

    Camera

    फोटोग्राफी के लिए Poco X3 GT स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। 

    Price

    मलेशिया में कीमत

    Poco X3 GT 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत MYR 1,299 यानी लगभग 22,800 रुपये है। 

    Poco X3 GT 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत MYR 1,599 यानी करीब 28,000 रुपये रखी गई है। मलेशिया में इस डिवाइस को Cloud White, Stargaze Black और Wave Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। 

    वियतनाम में कीमत

    Poco X3 GT 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत VND 7,990,000 यानी करीब 25,800 रुपये रखी गई है।